4 तरीके फ्री ब्लॉग बनाके पैसे कमाने के 2022 | Blogging se paise kaise kamaye - Blogging tips and tricks • Waseem Shaikh

ब्लॉग बनाके पैसे कैसे कमाएं ?

हेलो दोस्तों तो क्या भी फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर ब्लॉग पर आएं है। इस ब्लॉग में आपको बताऊंगा की आप फ्री ब्लॉग बनाके पैसे कैसे कमा सकते हैं। आज कल इंटरनेट की इस दौर में जहां देखो सबके पास मोबाइल है । इनफॉर्मेशन लेना तो सबके लिए एक दम आसान हो गया है। पहले एक question ढूंढने के लिए लोगों को घंटों किताबो में देखना पड़ता था ।
लेकिन अब जब सबके हाथ में मोबाइल है तो गूगल बाबा से पूछ लेते हैं नही तो यूट्यूब तो है ही सबका बाप।
 
भले ही आज के इस दौर में यूट्यूब विडियोज का ज्यादा ही ट्रेंड हुआ है लेकिन ब्लॉग कभी खत्म नहीं होंगे । ब्लॉग बहुत helpful होते हैं। मान लो हमे चोटी सी जानकारी देखनी है तो अगर हम यूट्यूब विडियोज पे देखेंगे तो हमे पूरा वीडियो देखना पड़ेगा जिसमे हमारा टाइम बहुत वेस्ट होता । तो यह पे ब्लॉग का काम आता की लिखे हुए फॉर्मेट में रहता है और आसानी से इनफॉर्मेशन ले सकते है ।।


भले ही आजकल यूट्यूब विडियोज ज्यादा हो गया लेकिन ब्लॉग भी कुछ कम नहीं है हम ब्लॉक से भी लाखों कमा सकते हैं अगर आप इसको सही से इस्तेमाल करें और आप लोगों को अच्छी वैल्यू प्रोवाइड करें तो आप ब्लॉगिंग से लाखों कमा सकते हैं । 


तो अगर आप 2022 में ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो अभी भी देर नहीं हुई है आप स्टार्ट कर सकते हैं । इसमें बस आपके कुछ घंटे लगेंगे जो आप सोशल मीडिया पे वेस्ट कर देते हैं इससे अच्छा आप कुछ productive काम करें ।


फ्री ब्लॉग बनाने से पहले हम जान लें की ब्लॉग होता क्या है और वेबसाइट क्या होती और उसके डोमेन और होस्टिंग क्या होती है ।


डोमेन क्या होता है ?

डोमेन आपके वेबसाइट का नेम होता है । मतलब ये की जैसे आपका पहचानने के लिए नाम( राहुल,रिया etc) दिया गया है वैसे ही वेबसाइट को भी नाम दिया जाता है ।
Yourname.com, yourname.in etc. 
डोमेन दो तरीके के मिलते हैं फ्री डोमेन और paid डोमेन 
फ्री डोमेन वो होते हैं जो फ्री होते हैं यानी हमे डोमेन वाले को एक भी पैसे देने की जरूरत नहीं है । 
और paid डोमेन में हमे डोमेन खरीदने के लिए पैसे देने पड़ते हैं ।
  • फ्री डोमेन के उदाहरण — blogspot.com( मेरा ब्लॉग ही अभी फ्री डोमेन पे चल रहा है ) , wix.com, wordpress.com ये सभी provider आपको फ्री डोमिन देती है ।
  • Paid डोमेन - .com , .in , .org etc

होस्टिंग क्या होती है ? 

जैसे आपको रहने के लिए घर चाहिए होता है वैसे ही एक वेबसाइट को इंटरनेट पे रहने के लिया जगह चाय होता है । 
एक वेबसाइट के अंदर बहुत सारे डाटा होते हैं और उनको स्टोर करके रखने का काम होस्टिंग करती है तक जब भी हम उस वेबसाइट का डाटा खोजना चाहे हमे मिल जावे।
होस्टिंग भी फ्री और paid दोनो आती है ।
  • ब्लॉगर फ्री होस्टिंग प्रोवाइड करता है , wix और wordpress.com(org नही) भी फ्री होस्टिंग देता है । फ्री होस्टिंग में कुछ कमियां होती हैं जो को मैं किसी और ब्लॉग में बताऊंगा ।
  • Paid होस्टिंग के कुछ उदाहरण — Hostinger, GoDaddy,bluehost,etc

अन्य पोस्ट👇👇




अभी के लिए मैं इतना बता दू की फ्री होस्टिंग और डोमेन को ज्यादा इज्जत नही मिलती । Search engine भी उसे झांटा भर भाव नहीं देता। क्योंकि फ्री के माल को कौन ही भाव देता है । 


ब्लॉग क्या होता है ? 

कुछ भी कंटेंट हम इंटरनेट पे देखते हैं जिसे हम पढ़ते हैं उसे हम ब्लॉग कहते हैं । वेबसाइट और ब्लॉग अक्सर साथ ही रहते हैं । ब्लॉग का कंटेंट हमेशा अपडेट किया जाता है ।


तो अगर आप न्यू ब्लॉगर है और आप शुरुआत में पैसा लगाना नही चाहते हो तो आप blogger.com pe website बनाओ । 

तो इस ब्लॉग में मैं यही बताऊंगा की आप फ्री ब्लॉग बनाकर के पैसे कैसे कमा सकते हैं । तो चलिए शुरू करते हैं ।

हम अपनी वेबसाईट ब्लॉगर पे बनाएंगे ब्लॉगर google द्वारा बनाया गया वेबसाइट बनाने वाला साइट है । जिसपे हम अपने ब्लॉग बना और पब्लिश कर सकते हैं ।।
ब्लॉगर पे पैसे कमाने के कई तरीके हैं — 
Google adsense, affiliate marketing, paid ads , paid promotion .



ब्लॉग बनाना —


  • सबसे पहले आप ब्लॉगर। com पर जाइए । फिर आपको एक नारंगी button में लिखा मिलेगा "Create your Blog" उस पर click करिए । 


  • उसके बाद आपको गूगल sign in का option आएगा आप अपना ईमेल id और पासवर्ड डाले और continue करें। 


  • जब आप अपना ईमेल id aur password डाल देंगे तो उसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपसे आपके ब्लॉग से जुड़ी बात पूछेगा की आप अपने ब्लॉग का क्या name रखना चाहते हैं और url क्या डालना चाहते हैं ।
  • आप अपने ब्लॉग का नाम और url लिखकर next - next पे tap/click करें। फोटोज जो ली गई हैं वो मोबाइल फोन से है pc में यही प्रक्रिया होगी । 
  •  जैसे ही आप display name लिखेंगे और next पे tap करेंगे उसके बाद आपका फ्री ब्लॉग तयार होगा जायेगा ।
  • आप लेफ्ट साइड पे तीन लाइन पे tap करें और create post पर tap/click करें या तो बिना तीन lines पे जाए नीचे (+) के icon पे tap/click करें।


  • अब आपको पोस्ट करने का window खुल जायेगा और आप उसमे अपने ब्लॉग का पहले पोस्ट कर सकते हैं । आपको इसमें title, blog का content, label(tags), description,permalink ये सभी के ऑप्शन हैं ।
  •  आप अपने ब्लॉग को देख सकते हैं — 

अगर आप अपने ब्लॉग पे seo friendly और Professional theme लगाना चाहते हैं तो नीचे मेरे ब्लॉग पोस्ट पर जाएं👇



4 तरीके फ्री ब्लॉग बनाके पैसे कमाने के 2022 


अब अपन ब्लॉग तो बना दिए हैं लेकिन इससे पैसे कैसे कमाएं जाए ।
तो ब्लॉग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं उनसे से कुछ मैं यह बताऊंगा —

Google Adsense 

सबसे पहले तरीके जिससे सब ब्लॉग कमाते है वो है अपने साइट पे ad दिखा कर ।
आप मेरी इस website (www.superduppers.com)
को देख सकते हैं इसपर Google Adsense मिल चुके हैं।
ये ad google आपके साइट पे डालती हैं और इसके बदले आपको पैसे देती है। इसको ऐसे ही नही अप्रूवल मिलता है आपके ब्लॉग का कंटेंट अच्छा होना चाहिए तभी आपके साइट को गूगल एडसेंस अप्रूवल मिलेगा। 

Affiliate Marketing 

अब गूगल एडसेंस के अलावा एक होता है affiliate marketing । इसका मतलब ये है की आप किसी कम्पनी के product या service को promote/प्रचार करो और आपको उसके बदले वो कंपनी आपको हर नए प्रोडक्ट बिकने पे commission देगी। ऐसे बहुत सी affiliate marketing programs है amazon भी अपना affiliate Program चलाती है ।

Paid promotion

ये paid promotion है इसमें आपको थर्ड पार्टी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना होता है इसमें गूगल का कोई योगदान नहीं होता है । आपको पैसे कंपनी डायरेक्ट देती और आप इसे स्वयं ad लगाते हैं।

ऑनलाइन स्टोर 

अगर आप अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचना चाहते हैं तो भी आप blogging का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
जैसे की कपड़े,किताबें, गाने, डिजिटल प्रोडक्ट, कोर्सेज इत्यादि।



अंत में मैं यही कहना चाहता हूं की कई लोग आते हैं ब्लॉगिंग करने दूसरा का बड़े बड़े ब्लॉग देख कर । 
वो बस दूसरो के पैसे देखते हैं उनके पीछे कितने मेहनत लगी है वो नही देखते। उनको ये नही पता है की इतना कमाने के लिए कितने वक्त और मेहनत लगी है। वो बस चाहते हैं की ब्लॉगिंग में आए और एक दो महीने में ही लाखो कमाने लग जाए । ऐसा बिलकुल नहीं हो सकता।
हर चीज में समय लगता है। आपने 12 साल स्कूल में पढ़ा है तब आपने कुछ मैं बोला तब आपकी कोई उम्मीद नहीं रहती है और आप ये चाहते है की आप एक ही महीने में लखपति बन जाए। बहुत सारे ब्लॉगर इसीलिए ब्लॉगिंग छोर देते हैं क्योंकि शुरुआत में इसमें पैसे जीरो के बराबर होता है , मैं तो कहता हु negative में रहता क्योंकि इसमें आप अपना वक्त और मेहनत देते हैं और आपको रिटर्न में कुछ नही मिल रहा होता । 
लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग को अच्छे से कुछ महीनो तक करते हैं तो आप एक अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।
बस मैं यही कहना चाहता हु की दूसरों का देख कर मत आओ ये तो वही बात हो गई की वो iit की तयारी कर रहा है मैं भी करूंगा । पहले समझो क्या होता है ब्लॉगिंग और start करो और किसी भी चीज को वक्त देना सीखो । 
रिजल्ट बेहतर मिलेगा। 



अगर आप चाहते हैं मैं ब्लॉगिंग से रिलाटेड और ब्लॉग लिखूं तो कॉमेंट करके बताइए वैसे भी मुझे लिखना ही है लेकिन आप लोग comment करेंगे तो मुझे लिखने का और मोटिवेशन मिलेगा और। मै आप लोगों के लिए और भी बेहतर बेहतर कंटेंट ला सकूंगा ।

अपने दोस्तों में शेयर कीजिए और मेरे यूट्यूब चैनल को Subscribe जरूर कीजिए ।
धन्यवाद।


अगर आप भी यूट्यूब विडियोज बनाना चाहते हैं और आपको voiceover करने के लिए mic लेना है तो नीचे मैं  बेस्ट mic शुरुआत के दिनों के लिए , खरीदने का लिंक दे दे रहा हूं।

बेस्ट mic 🎤 for youtube video 

Comments

Popular posts from this blog

HTML Form: How to Create a Form in HTML-Complete Guide with CSS Styling

How to connect domain in makestories - Makestories domain add kaise kare (namecheap domain)Waseem Shaikh

How to Easily Embed Google Forms in WordPress: A Step-by-Step Guide (2024)