5 best free blogger professional themes like wordpress - Waseem Shaikh

हेलो दोस्तों ,इस ब्लॉग में में आपको ब्लॉगर का बेस्ट 5 फ्री themes बताऊंगा जो की बिलकुल फ्री हैं। ये themes बिल्कुल high speed के, responsive, seo ready, wordpress की तरह professional लुक, breadcrumbs ready ऐसे ऐसे बेहतरीन features देती हैं।

ये सभी themes इन सभी question का solution है -
  • best free blogger themes
  • best education theme for blogger free
  • best free blogger theme for affiliate marketing
  • best free blogger theme for adsense approval
  • best free blogger theme for adsense
  • best free blogger templates for adsense
  • best free blogger template for adsense approval
  • best free wordpress blog theme for adsense
  • which theme is best for blogger
  • what is the best free wordpress theme for a blog
  • blogspot free themes
  • free blog themes wordpress


तो देरी की बात की चलिए देखते हैं ब्लॉगर के बेस्ट 5 फ्री themes।

आज मैं जितने भी themes आपको बताऊंगा वो सबसे बेहतर होंगे और आप बेझिझक इसे इस्तेमाल कीजिए ।
ब्लॉगर की जो पहले से themes हैं जो की ब्लॉगर वेबसाईट पे ही है वो बहुत सिंपल और पुरानी lgti ।
उन्हें देख कर लगता नही है की ये कोई वेबसाइट है और आज कल लोग content तो बाद में देखते है। अगर आपकी वेबसाइट की लुक अच्छी नहीं होगी तो शुरुआत में आपके ब्लॉग को जल्दी कोई पढ़ेगा नही और इससे हमारे site views पे असर होगा ।

तो इन्ही सब मुसीबतों को देखते हुए मैने ये बेस्ट professional free blogger themes बताने जा हूं।


तो themes जानने पहले हम जान लेते हैं की हम blogger पे themes कैसे बदल सकते हैं । तो आइए हम step by step जानते हैं की इसे हम कैसे upload कर सकते हैं। ब्लॉगर पे themes .xml format पे अपलोड होते हैं ।



अन्य पोस्ट 👇




आइए हम स्टेप जानते की कैसे हम ब्लॉगर में themes बदल सकते हैं —

  • सबसे पहले आप अपने ब्लॉग पे जाइए और अपना ब्लॉग चुनिए जिसकी themes आप बदलना चाहते हैं। 
  • उसके बाद लेफ्ट side में themes करके option होगा उसपे क्लिक करो । Click करने के बाद एक window open होगा जिसमे सबसे ऊपर customize करके बगल में dropdown का arrow बना होगा ।
  • उसके बाद आपको restore का option आएगा। आप restore के option पे click करें और अगर आपको अपने ब्लॉग का डाटा डाउनलोड करना चाहते हैं तो download blog पे click करें । अगर नही करना चाहते तो आप अपलोड पे क्लिक करें ।
  • उसके बाद आप जो थीम्स डाउनलोड करके रखे, उसका .xml file यहां पे अपलोड कर दें । कुछ समय लगेगा १० sec और आपकी अपलोड हो जायेगी । और पढ़ने के लिया मेरे इस ब्लॉग पोस्ट पे जाइए। 





अब आते है अपने मैं टॉपिक पे की ५ ब्लॉगर फ्री प्रोफेशनल थीम्स 

Devify Blogger Template 
ये theme blogger की सबसे बेस्ट theme है। इसका interface काफी सुंदर और आकर्षक है। जो भी इस वेबसाइट को देखेगा वो ये नही कह सकता की ये ब्लॉगर की वेबसाइट है।मैं नीचे preview और डाउनलोड का ऑप्शन दे दूंगा आप वहा जाके खुद ही देख सकते हैं की ये थीम्स कितनी सुंदर हैं । मेरी theme खुद यही है और ये काफी सुंदर और आकर्षक है । ये theme HTML5 और CSS में बनाई गई है । इसके कोड काफी अच्छे तरीके से लिखें गए हैं और इसके कोड से इसकी page पे कोई असर नही पड़ता बल्कि ये काफी तेज वेबसाइट है ।
ये mobile friendly है, टैबलेट, pc सबमें बिलकुल अच्छे से चलती हैं । ये थीम्स मुख्य रूप से सभी niche के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की tech,news,movies,music,blogs etc.

मुख्य फीचर्स 
  • Seo ready
  • Browser compatibility
  • Responsive 
  • Wordpress के according बना है।
  • Ads ready
  • Drop down menu 
  • 2— column 
  • grid
  • Breadcrumbs ready
  • Amp
  • WhatsApp sharing
 

#इसके paid version भी आते हैं अगर आप footer credit हटाना और भी professional चीज़ें करना चाहते हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं नही तो इसका फ्री version ही काफी है ।






Proseo 
ये themes काफी क्लीन थीम्स है और काफी आकर्षक लगती है। Clean and simple finest theme। ये theme news website, personal blog , business , etc के लिए काफी अच्छी रहेगी । वैसे कोई भी ब्लॉग को किसी भी niche में बना सकते हैं उसमें कोई दिक्कत नही है । बहुत आसानी से customize हो हो जाता है और important बात ये हैं ki seo friendly है।
 पूरी तरीके से responsive है सारे मोबाइल devices में चलेगा , टैबलेट , pc सभी में काफी खूबसूरत दिखेगा और चलेगा एक दम मक्खन की तरह जिसे देखके आपके viewers भी खुश होकर और दो चार पोस्ट देख लेंगे ।

मुख्य फीचर्स 
  • Seo friendly
  • Responsive
  • Ads ready
  • Breadcrumbs navigation ready 
  • Browser compatibility 
  • Wordpress के according बना है।
  • Drop down menu 
  • 2— column 
  • grid
  • Amp
  • WhatsApp sharing 
  • Mega menu
  • Social media menu






इसके बाद ३ थीम्स बचते हैं वो भी बिलकुल इसी तरीके के हैं बस उनका थोड़ा color aur style अलग होगा लेकिन उनमें सभी वही features होंगे जो इनमे हैं ।

मैं थीम्स का लिस्ट दे दे रहा हूं 
आप preview करके आपको जो अच्छा लगे वो download करके अपने थीम पे अपलोड कर लीजिए।

Ideasmag Blogger template 



Pixer Blogger template







MicroMag Blogger template


Preview 

Download



तो ये था ब्लॉगर के 5 फ्री ब्लॉग template/themes जो की wordpress जैसे professional look देती है। और भी themes मैं उसके बारे में अगले पोस्ट में बताऊंगा और मैं एक पेज ही बना दूंगा अपने वेबसाइट पे कहा पूरी साइट preview और डाउनलोड कर सकते हैं । 

धन्यवाद अगर आपने इसे पूरा पढ़ा तो प्लीज शेयर भी कर दीजिए इससे मुझे और नए ब्लॉग लिखने का मोटिवेशन मिलेगा।




 
 

Comments

Popular posts from this blog

HTML Form: How to Create a Form in HTML-Complete Guide with CSS Styling

How to connect domain in makestories - Makestories domain add kaise kare (namecheap domain)Waseem Shaikh

How to Easily Embed Google Forms in WordPress: A Step-by-Step Guide (2024)